बालोद-बालोद जिला पंचायत में अतिरिक्त सीओ बीती रात्रि को शराब के नशे में धृत होकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए किंडर गार्डन स्कूल के सामने सड़क में बैठी बछड़े को रौंदकर लगभग 50 मीटर धसिटा गया जिसमें बछड़ा को गभीर चोटे आने पर डॉक्टर द्वारा 35 टांके भी लगाया गया। जिले के तीन अधिकारियों और महावीर गोशाला के कर्मचारियों से मिलीभगत कर उक्त तथ्य को छुपाने के लिए बछड़ा को गायब करने के मामले सामने आया है।उक्त धटना को लेकर युवक काग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज थाने पहुचकर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीओ हेमंत ठाकुर,आरईएस के कार्यपालन अभियंता द्वारका प्रसाद भुआर्य व मनरेगा अधिकारी ओपी साहू पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर पशु की हत्या का प्रयास करने और महावीर गौशाला के कर्मचारियों के खिलाफ पशु कुरता अधिनियम एवं भारतीय दंड सहिता के तहत कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है।
जिला पंचायत के अतिरिक्त सीओ हेमंत ठाकुर शराब के नशे में धृत होकर बोलेरो से बछड़ा को रौदा-युँकाध्यक्ष
युवक काग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने बताया कि बीती रात 11 बजे बेलोरो वाहन क्रमांक सीजी 07-बीआर 7811 के चालक जिला पंचायत अतरिक्त सीओ हेमंत ठाकुर शराब के नशे में चूर होकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जिला मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक के सामने बूढ़ातलाब मार्ग में स्थित किंडर न्गार्डन स्कूल के सामने सड़क में बैठी बछड़ा को रौंद कर लगभग 50 मीटर तक धसिटा गया।उक्त वाहन में आरईएस के कार्य पालन अभियंता द्वारका भुआर्य व मनरेगा अधिकारी ओपी साहू भी सवार थे।
युंका नेता का आरोप…धटना कर भागने के फिराक में थे तीनो अधिकारी
साजन पटेल ने बताया कि उक्त धटने की आवाज आने पर मौके पर जाकर देखे की तो तीनों अधिकारी भागने के फिराक में थे।तीनो अधिकारियो को रोकने के लिए आवाज लगाया तब कही जाकर तीनो अधिकारियों ने हम लोगो से क्षमा याचना कर अपनी गलती को स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान धायल बछड़ा की इलाज के लिए पशु चिकित्सक टीडी देवांगन को धटना स्थल पर बुलाकर उक्त बछड़ा को 35 टाके लगाया गया।जिसके बाद उक्त बछड़ा को महावीर गौशाला में ले जाया गया था।
तीनो अधिकारियों पर तथ्य को छुपाने के लिए गौशाला से बछड़ा को गायब करने का भी आरोप
उक्त बछड़ा को महावीर गौशाला में ले जाया गया था। वही युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह गौशाला पहुँचकर बछड़ा को देखा तो उक्त बछड़ा गौशाला से गायब था। वही तीनो अधिकारियों ने गौशाला के कर्मचारियों से मिलीभगत कर षडयंत्र पूर्वक तथ्य को छुपाने की नीयत से बछड़ा को गायब कर दिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने धटने की वीडियो बनाई है ।युवक काग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाना पहुँचक्रर तीनो अधिकारियों व गौशाला के कर्मचारियों के खिलाफ पशु कुरता अधिनियम व भारतीय दंड सहिता के तहत कार्यवाही करने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया है।
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रमुख रूप से जिला युवक काग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,साजन पटेल,विनोद टावरी,शेखर पटेल,पुष्कर ठाकुर,रियाज खान,फरहान खान,दीपक पटेल,आशीष चौहान,पिंटू साहू,मनीष चन्द्राकर,संदीप साहू,दिलेश्वर साहू,राकेश निर्मलकर,मुकेश,दीपक चन्द्राकर सहित आदि शामिल थे।