कोल एवं माइंस मंत्रालय सलाहकार समिति बैठक में शामिल हुए सांसद मोहन मंडावी…खनन प्रभावित परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के दिशा में किये ये महत्वपूर्ण चर्चा व क्षेत्र से जुड़े समस्याओं पर रखी ये अहम बातें
कोल एवं माइंस मंत्रालय संबंधी सलाहकार समिति की दिनांक 01/07/2021 को संसद भवन नई दिल्ली में आयोजित बैठक में काँकेर साँसद श्री मोहन मंडावी उपस्थित हुये।बैठक में मोहन मंडावी खनन प्रभावित परिवारों की आजीविका में सुधार लाने में जिला खनिज फाउंडेसन की भूमिका पर अपना राय वयक्त किये,परामर्श दात्री समिति के बैठक में कोयला एवं…