प्रदेश रूचि

LIC Scheme: सिर्फ 130 रुपये रोजाना से संवर जाएगी बेटी की किस्मत, मिलेंगे 27 लाख रुपये, जानिए स्कीम

 

LIC की कन्यादान पॉलिसी खासतौर पर उन पिताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनकी आमदनी कम है, और जो बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं. इस पॉलिसी के तहत पिता को 130 रुपये रोजाना यानी 47,450 रुपये सालाना के हिसाब से प्रीमियम भरना होता है, जो मैच्योरिटी पर 27 लाख हो जाता है. LIC की कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक भरना होता है. बाकी के 3 साल प्रीमियम नहीं भरना होता.  

इस पॉलिसी को खरीदने वाले की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए. जबकि जिस कन्या के लिए पॉलिसी खरीदी जा रही है उसकी उम्र न्यूनतम 1 साल होनी चाहिए. यानी जब बेटी 26 साल की होगी तो उसको 27 लाख रुपये मिलेंगे. इस रकम का इस्तेमाल बेटी की शादी या हायर एजुकेशन में किया जा सकता है. हालांकि इस पॉलिसी को 13 साल के लिए भी खरीदा जा सकता है. 

इस पॉलिसी में सेविंग के साथ साथ कवर भी मिलता है. किसी दुर्घटना में पिता की मृत्यु हो जाती है तो बाकी के प्रीमियम माफ हो जाते हैं और बेटी को 10 लाख रुपये का तुरंत भुगतान होता है. अगर पिता की मृत्यु सामान्य हालातों में होती है तो उसे 5 लाख रुपये तुरंत और 50 हजार रुपये सालाना पॉलिसी की मैच्योरिटी तक मिलता है. मैच्योरिटी के समय पूरी रकम अदा कर दी जाती है. 

LIC की कन्यादान पॉलिसी की मैच्योरिटी 25 साल है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक भरना होता है. बाकी के 3 साल प्रीमियम नहीं भरना होता.

अगर पिता 5 लाख सम एश्योर्ड की पॉलिसी खरीदता है तो उसे 22 साल तक प्रीमियम भरना होगा, उसका मंथली प्रीमियम करीब 1951 रुपये होगा मैच्योरिटी पर 13.37 लाख रुपये मिलेंगे. इसी तरह अगर 10 लाख का सम एश्योर्ड है तो मंथली प्रीमियम 3901 रुपये होगा. मैच्योरिटी के बाद LIC निवेशक को करीब 27 लाख रुपये देगी. इसमें निवेशक को 80C के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट भी मिलती है, निवेशक 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश पर टैक्स छूट के लिए क्लेम कर सकता है.

पालिसी से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल कर या व्हाट्सएप से जानकारी प्राप्त कर सकते है      मो. नं- 9893162815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!