प्रदेश रूचि


कवि सुरेंद्र दुबे के खिलाफ नाई समाज लामबंद…सीएम के नाम बालोद कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन…नाई समाज के खिलाफ किया था आपत्तिजनक टिप्पणी

बालोद-हास्य कवि सुरेंद्र दुबे द्वारा सेन नाई समाज के प्रति जातिगत शब्द का उपयोग कर अमर्यादित एवं गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करने पर बालोद जिला सेन समाज आक्रोशित है। हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला सेन समाज के अध्यक्ष जगन लाल कौशिक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा है।

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि दुर्ग व रायपुर निवासी हास्य कवि सुरेंद्र दुबे द्वारा ट्यूब चैनल में अपने हास्य कविता के दौरान सेन नाई समाज के प्रति जातिगत शब्दो का उपयोग कर अमर्यादित एवं गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी किया गया है।टिप्पणी में महिलाओं के प्रति धृणित शब्द का वाचन कर तिरस्कार एवं नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है।जिससे नाई समाज अपमानित हुआ है।बलोद जिला नाई समाज के अध्यक्ष जगनलाल कौशिक ने कहा कि सैदेव ही समाज में एक प्रतिष्ठित पहचान बनाकर रखने वाले नाई जाति का सुरेंद्र दुबे ने अपमान किया है ऐसे निम्न मानसिकता वाले कवि के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।

ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष जगनलाल कौशिक, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सचिव जितेन्द्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह कौशिक,सहसचिव मोहनलाल सेन, पूर्व उपाध्यक्ष शिवप्रसाद भरतद्वाज, पूर्व सचिव नारायण सेन, बालोद ईकाई अध्यक्ष विक्की भरतद्वाज,ब्लाक उपाध्यक्ष कमलेश सेन,अभय राम सेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!