देवरी क्षेत्र के जनपद सदस्य का दबंगई आया सामने..ग्रामीण को क़ानून का पाठ पढ़ाते हुए खुद कानून की धज्जियाँ उड़ा युवक को खंबे से बांधकर की पिटाई… मामले में 6 लोगो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
देवरी क्षेत्र के जनपद सदस्य का दबंगई आया सामने..ग्रामीण को क़ानून का पाठ पढ़ाते हुए खुद कानून की धज्जियाँ उड़ा युवक को खंबे से बांधकर की पिटाई… मामले में 6 लोगो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
बालोद- जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरतला के राजेश साहू जनपद सदस्य द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चुन्नी लाल साहू के केश में पॉक्सो एक्ट में साथ देने और अंदर करवाये हो कहकर छक्कन साहू को झंडा रोहण वाली खम्भे में बांधकर मारपीट करने और उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए गाली गलौज करने के मामले सामने आया है। प्रर्थिया सावित्री साहू ने देवरी थाना में राजेश साहू सहित 6 लोगो के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।प्रर्थिया की रिपोर्ट पर राजेश साहू सहित 6 लोगो के खिलाफ धारा 452,147,149,294,506233 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
राजेश साहू व उनके परिवार द्वारा छक्कन साहू को झंडा रोहण वाली खम्भे में बांधकर डंडे से किया मारपीट
प्रार्थिया सावित्री साहू ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे धर के ऊपर में झाड़ू लगा रही थी ।धर के नीचे मेरे पति छक्कन साहू द्वारा बचाव बचाव कर चिल्लाह रहे थे।उसी दौरान ही धर के ऊपर से नीचे आई तो राजेश साहू का पूरा परिवार जिसमे उसकी मां, पत्नी,बहु और भाई द्वारा मेरे पति को डंडे और लात धुसे से मार रहे थे।इस दौरान अपने पति को छुड़ाने गई तो राजेश साहू द्वारा धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे साड़ी व ब्लाउज को फाड़ दिया और गाली गलौज किया गया।प्रर्थिया सावित्री साहू ने बताया कि ये लोग मेरे पति को कह रहे थे कि नाबालिक युवती और चुन्नी साहू पिता रूपसिंह साहू के केस पॉक्सो एक्ट में साथ दे रहे हो कहते तुम लोगो ने हमे अंदर करवाये हो कहते हुए मेरे पति छक्कन साहू को धर से धसीटते हुए बीच सड़क में ले जाकर मारपीट किया गया।उसके बाद राजेश साहू के चारो साथी जिनके ऊपर केश हुआ है उनके पूरा परिवार आ गए और मेरे पति को झंडा रोहण वाली खम्भे में रस्सी व गमछा में बांधकर मारपीट किया है।राजेश साहू द्वारा मारपीट कर रहा तहस इस दौरान गांव वाले आ रहे थे तो उन्होंने गांव वालों को नजदीक आए तो सभी जला कर मार देने की धमकी दिया गया।प्रर्थिया ने बताया कि कुछ देर बार मेरी लड़का और लड़की बीच बचाव करने के लिए पहुचे तो उन लोगो द्वारा भी मारपीट किया गया है।मारपीट करने के दौरान गांव के प्रमुख सुरेंद्र साहू व केएन साहू बीच बचाव कर मेरे पति को खम्भे से बंधे रस्सी को खोला गया।जिसके बाद देवरी थाने में राजेश साहू, पत्नी तुलेश्वरी साहू,राजेश की माँ, नरेंद्र और उसकी पत्नी किरण साहू,डीलेश साहू,थानसिंग साहू व हिलेश्वरी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।