बालोद-जिले में कोरोनाकाल के चलते शादी समारोह में लगाथा विराम ,पर अब राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों ने अपने शादी समारोह के मुहूर्त के आधार पर जून माह में गाइडलाइन के नियम के पालन करते हुए 25 लोगों की उपस्थिति में घर में कम मेहमान बुलाकर मास्क सेनीटाइज उपयोग करते हुए लोग शुभ मुहूर्त में शादी समारोह संपन्न करा रहे हैं
।वही बालोद जिला के सभी ब्लॉकों में बालोद ,दल्ली राजहरा ,गुंडरदेही ,गुरुर ,डौंडीलोहारा ,डौंडी, ब्लॉक मुख्यालय सहित एवं ग्रामीण अंचलों में शुभ मुहूर्त पर शादी विवाह जोरों पर चल रहे हैं वहीं लोगों के आवश्यकता के अनुसार सेनीटाइजर मास्क भी उपयोग कर शादी संपन्न कराए जा रहे हैं ।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने जिला प्रशासन ने तीसरे चरण की कोरोना लेकर व्यापक रूप से कोरोना से जंग जीतने सभी संसाधन तैयार कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में तीसरे चरण के कोरोना महामारी को लेकर अभी भी लॉक डाउन का डर सता रही हैं कहीं दोबारा लॉकडाउन में शादी समारोह ना रुक जाए इसलिए जून महीने में जमकर शादी की मुहूर्त, पर शादी ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में बराबर चल रहे हैं वही समय समय पर प्रशासन की निगरानी भी कर रहे हैं।