संस्कार शाला मैदान में अतिक्रमण मामले में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी को जारी हुआ नोटिस
बालोद-जिला मुख्यालय के वार्ड 16 बालोद के 13 व्यक्तियों के आवास की गंदा पानी निकासी एवं आवागमन के लिए सुरक्षित भूमि को संस्कार शाला के संचालक विकास श्रीश्रीमाल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर संस्कार शाला के मैदान में समाहित किये जाने के संबंध में उचित जांच कर भूमि से बेदखल किये जाने की…