बालोद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली योजना की घोषणा की। जैसे ही घोषणा हुई। वैसे ही अब तक सीपीएस के दायरे में रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों में उल्लास और उत्सव की खुशी छा गई। इस दौरान छतीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन इकाई डोंडीलोहारा के कर्मचारी जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक पहुचकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दिया गया।होली के पहले ही कर्मचारियों ने जमकर होली खेली और मुख्यमंत्री के इस निर्णय के प्रति आभार जताया। इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई डोंडीलोहरा के अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत स्वागत योग्य निर्णय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से अब तक सीपीएस के दायरे में रहे अधिकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। अधिकारी कर्मचारियों की यह चिंता मुख्यमंत्री ने दूर की। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। संघ के सभी सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से अधिकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात की चिंता दूर हो सकेगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अधिकारी कर्मचारियों में खुशी है।इस दौरान नगर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,विनोद शर्मा सहित छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई के पदाधिकारी बड़ी सख्या में शामिल रहे।
- Home
- बजट में पुराने पैंशन प्रणाली लागू करने की घोषणा से सीपीएस दायरे में आने वाले कर्मचारियों के चेहरों पर दिखी खुसी..कर्मचारियों के जश्न में शामिल हुए कांग्रेसी नेता