प्रदेश रूचि

चैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


*…..जब देर रात खुद ही पेट्रोलिंग पर निकले SP…….भारी वाहनों की रफ्तार देख हुए हैरान ,फोन से ही साइड ब्रेकर…चौपाटी स्थल का किया निरीक्षण ..कोतवाली, थाना प्रभारी को दिए ये निर्देश..!*

 

धमतरी….. एसपी प्रशांत ठाकुर शहर के यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने मंगलवार की देर रात खुद ही पेट्रोलिंग पर निकले…वहीँ देर रात साढ़े 11 बजे मकई चौक का भी एसपी ने निरीक्षण किया…इस दौरान रायपुर से जगदलपुर के लिए जाने वाली बस ट्रक की रफ्तार देख एसपी हैरान हो गए और बोले कि चलने वाले वाहनों की रफ्तार ऐसे ही रहा तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है…और तत्काल
फोन से ही दोनों साईड में ब्रेकर लगाने निर्देश दिए…साथ ही चौपाटी देर रात खुले होने की शिकायत पर एसपी खुद चौपाटी स्थल पर पहुँचा… तो चौपाटी में सभी स्टॉल समय पर बंद मिला..इधर थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग कर समय पर चौपाटी बंद कराने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं…इस दौरान थाना प्रभारी धमतरी एवं थाना प्रभारी अर्जुनी एवं पत्रकार मौजूद थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!