धमतरी….. एसपी प्रशांत ठाकुर शहर के यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानने मंगलवार की देर रात खुद ही पेट्रोलिंग पर निकले…वहीँ देर रात साढ़े 11 बजे मकई चौक का भी एसपी ने निरीक्षण किया…इस दौरान रायपुर से जगदलपुर के लिए जाने वाली बस ट्रक की रफ्तार देख एसपी हैरान हो गए और बोले कि चलने वाले वाहनों की रफ्तार ऐसे ही रहा तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है…और तत्काल
फोन से ही दोनों साईड में ब्रेकर लगाने निर्देश दिए…साथ ही चौपाटी देर रात खुले होने की शिकायत पर एसपी खुद चौपाटी स्थल पर पहुँचा… तो चौपाटी में सभी स्टॉल समय पर बंद मिला..इधर थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग कर समय पर चौपाटी बंद कराने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं…इस दौरान थाना प्रभारी धमतरी एवं थाना प्रभारी अर्जुनी एवं पत्रकार मौजूद थे…