बालोद-जिला मुख्यालय के वार्ड 16 बालोद के 13 व्यक्तियों के आवास की गंदा पानी निकासी एवं आवागमन के लिए सुरक्षित भूमि को संस्कार शाला के संचालक विकास श्रीश्रीमाल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर संस्कार शाला के मैदान में समाहित किये जाने के संबंध में उचित जांच कर भूमि से बेदखल किये जाने की मांग को लेकर 23 फरवरी को युवा काग्रेस के अध्यक्ष साजन पटेल ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा था। जिस पर राजस्व विभाग ने 13 दिन बाद उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए 8 मार्च को संस्कार शाला के संचालक विकास श्री श्रीमाल को जाच प्रतिवेदन पेश करने नोटिस जारी कर 11 मार्च को सुबह 11 बजे स्थल में पहुचने को कहा गया हैं।
राजस्व विभाग ने संस्कार शाला के संचालक को जांच प्रतिवेदन के लिए जारी किया नोटिस
राजस्व विभाग द्वारा विकास श्री श्रीमाल को जारी किए नोटिस में बताया गया कि आवेदक साजन पटेल, अध्यक्ष, शहर युवा कांग्रेस बालोद, बालोद शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जिला बालोद द्वारा आवेदन पेश किया गया है, कि वार्ड क्रमांक 16 के 13 व्यक्तियों के आवास का गंदा पानी निकासी एवं आवागमन के लिये सुरक्षित भूमि को संस्कार शाला के संचालक विकास श्रीश्रीमाल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर संस्कार शाला के मैदान में समाहित किये जाने के संबंध में उचित जांच कर अतिक्रमित भूमि से बेदखल किये जाने का ज्ञापन सौपा गया था।उक्त ज्ञापन के संबंध में विकास श्री श्रीमाल को 11 मार्च को 11 बजे स्थल जांच में उपस्थित होने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज सहित स्थल पर उपस्थित होने नोटिस जारी किया गया हैं।