बालोद- असंगठित श्रमिकों के लिए सरकार ने ई-श्रमकार्ड योजना शुरूवात दिसबंर माह में किया था । मजदूरों की सहुलियत के लिए जनसुविधा केंद्रों में निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा दी गई थी। साथ ही केंद्र संचालकों का अहित न हो इसलिए उन्हें प्रतिकार्ड 20 रुपये विभाग की ओर मिल रहे थे, लेकिन इसके बाद भी बालोद ब्लाक के ग्राम मेढ़की में सीएससी संचालक द्वारा ई-श्रम कार्ड देने के एवज में 50 रुपये तक की वसूली की जा रही है। सीएससी के संचालक द्वारा ग्राम मेढ़की के हितग्राहियों के धंर धंर जाकर श्रम कार्ड देकर 50 रुपये लिया गया हैं।
ग्राम मेढ़की के हितग्राहियो से श्रम कार्ड देने के एवज में 50 रुपये वसूल रहे सीएससी के संचालक
जानकारी के अनुसार बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत ओरमा के आश्रित ग्राम मेढ़की में दिसबंर माह में रात्रिकालीन शिविर में हितग्राहियों ने श्रमिक कार्ड का पंजीयन कराया था। श्रम कार्ड बनने के बाद मंगलवार को सीएससी के संचालक श्रम कार्ड हितग्राहियों को देने के लिए ग्राम मेढ़की पहुँचकर हितग्राहियों को श्रम कार्ड देने के एवज में 50 रुपये का वसूली किया जा रहा हैं। संचालक द्वारा प्रत्येक हितग्राहियों से अवैध वसूली की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान योजना में सूचीबद्घ हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया दिसबंर माह मे चल रही थी। इसके लिए सीएससी सेंटर को गांव गांव में जाकर श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाना था। इसके बावजूद बालोद ब्लाक के ग्राम मेढ़की में सीएससी सेंटर के संचालक द्वारा अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर चाइस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। यह सेवा बिलकुल निशुल्क रखी गई थी। लेकिन सीएससी के संचालक श्रम कार्ड देने के एवज में हितग्राहियों से 50 रुपये वसूले जा रहे हैं।हितग्राहियो ने बताया कि दो माह पहले श्रम कार्ड बनाने के लिए पंजीयन कराया था।सीएससी के संचालक द्वारा कार्ड बनने के बाद 50 रुपये देने की बाते कही गई थी। जिसके आधार पर मंगलवार को सीएससी के संचालक को 50 रुपये देकर श्रम कार्ड प्राप्त किए है।
केंद्र सरकार निर्देश पर ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनाकर हितग्राहियो को देना है।शुल्क लेना गलत है।वही मामले पर शिकायत के आधार पर सीएससी के खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही गई
संजय सिंह
श्रम पदाधिकारी बालोद