शव वाहन के इंतजार में 2 घण्टे तक खुले आसमान के नीचे व्हील चेयर पर पड़ी रही शव..अंततः मसक्कत के बाद निजी वाहन से शव को लाया गया…लेकिन इसमे भी परिजनों को देना पड़ा 100 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया
बालोद- बालोद जिले के गुंडरदेही मुख्यालय से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गुंडरदेही मुक्तांजलि वाहन के इंतजार में मृत बॉडी 2 घंटे तक आसमान के नीचे व्हीलचेयर पर ही पड़ा रहा।गुंडरदेही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बालोद निवासी रमेश गंगवानी का हार्ट अटैक से मौत हो गया ।मुक्तांजलि वाहन के…