प्रदेश रूचि

जिले के ग्राम पंचायत खरथुली के आश्रित ग्राम देवरी के ग्रामीण पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान…. शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेटबड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन


शव वाहन के इंतजार में 2 घण्टे तक खुले आसमान के नीचे व्हील चेयर पर पड़ी रही शव..अंततः मसक्कत के बाद निजी वाहन से शव को लाया गया…लेकिन इसमे भी परिजनों को देना पड़ा 100 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया

बालोद- बालोद जिले के गुंडरदेही मुख्यालय से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गुंडरदेही मुक्तांजलि वाहन के इंतजार में मृत बॉडी 2 घंटे तक आसमान के नीचे व्हीलचेयर पर ही पड़ा रहा।गुंडरदेही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बालोद निवासी रमेश गंगवानी का हार्ट अटैक से मौत हो गया ।मुक्तांजलि वाहन के टोल फ्री नंबर 1099 में 2 बार लगाया फोन परिजन ने, तब सेंटर से कॉल आया कि ड्राइवर आपसे बात करेंगे, 2 घंटे तक फोन नहीं आने पर निजी वाहन से 25 किलोमीटर की सफर को 25 00 रुपया में करना पड़ा,

हार्टअटैक से हुई रमेश गंगवानी की मौत

बालोद निवासी रमेश गंगवानी उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय बचूमल गंगवानी बुधवार से शादी समारोह में रायपुर गया था इसी बीच दिन गुरुवार को लगभग रात्रि 11:00 बजे उनकी तबीयत बिगड़ा उसके बाद उनके पुत्र हेमंत गंगवानी ने राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद पूरे बॉडी चेकअप कर उन्हें आज छुट्टी करा कर अपने निजी कार से बालोद आ रहे थे इसी बीच मृतक रमेश गंगवानी ने लंबा सांस लेने लगा तब तक दुर्ग से गुंडरदेही पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले उन्होंने लंबा सांस लेने लगा तब परिजन ने उन्हें गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर उनकी उपचार करने वाले प्रभारी डॉक्टर सौरभ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर सौरभ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश गंगवानी का मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही गई है पूरा मामला शुक्रवार को साढ़े 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृत घोषित होने के बाद से मृतक रमेश गंगवानी को व्हील चेयर पर खुले आसमान के नीचे लगभग 2 घंटे के बीच मुक्तांजलि वाहन के इंतजार में खुले आसमान मे उनकी मृत बॉडी पत्नी के सामने रहा ,इनकी हालत देख मृतक की पत्नी निजी कार में बेहोशी हालत में समय बिताया ।


दो धंटे तक मुक्तांजली वाहन का इंतजार करते रहे परिजन

वहीं मृतक के पुत्र हेमंत गंगवानी ने बताया कि हम लगभग डेढ़ घंटे से मुक्तांजलि वाहन के इंतजार में थे पर मुक्तांजलि वाहन नहीं आने से निजी वाहन के संपर्क करने पर गुंडरदेही के निजी टैक्सी वाहनों में 25 किलोमीटर की सफर को 2500 रुपये में मृत बॉडी को बालोंद सिंधी कॉलोनी तक पहुंचाएं।गुंडरदेही पुराना तहसील व ब्लाक मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुक्तांजलि वाहन नहीं होने से मृत बॉडी 2 घंटे तक खुला आसमान में मुक्तांजलि वाहन का इंतजार करती रही । बड़े शर्मनाक घटना है वहीं क्षेत्र में गरीब मध्य परिवार में घटना दुर्घटना से मौत होने के बाद मुक्तांजलि वाहन की इंतजार में निजी वाहनों ने काफी लूट मचा रखे हैं गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक केंद्र में मुक्तांजलि वाहन की सुविधा की आवश्यकता है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना काल में भी शासन प्रशासन ने फर्नीचर की खरीदी कर दिया पर क्षेत्र के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस बात का ध्यान नहीं कि कौन सी चीज ज्यादा अति आवश्यक है आखिर क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर अब तक कोई बड़े ठोस कदम अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं उठाएं गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुक्तांजलि वाहन की अति आवश्यक है।आवश्यकता के समान नहीं खरीद कर फर्नीचर खरीदी किया गया है, ऐसे में भूपेश सरकार के, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ यह सपना कैसे सकार होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!