रायपुर,हाईटेक ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहें है। ठगबाजो द्वारा अब बड़े बड़े उद्योगपतियों व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। डीडीनगर थाना क्षेत्र के बड़े व्यापारी को कम व्याज पर लोन देने और लिमिट बढ़ानें के नाम पर 5 लाख प्रोसेसिंग शुल्क लिया इसी तरह 29 लाख 90 हजार की ठगी कर ली गई।
राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में डिजिटल ठगी के मामले ने पुलिस को एकबार फिर उलझा लिया है। कारोबारी अशोक सारडा को कम ब्याज में लोन दिलाने का झांसा देकर ठगो ने उनको 29 लाख 90 हजार रुपए का चुना लगा दिया | आरोपी ने अलग अलग अकाउंट नंबर में प्राथी से पैसे ट्रांसफर करवाए एएसपी लखन पटले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की राजधानी के डी डी नगर निवासी अशोक सारडा को फ़ोन कर 6 प्रतिशत के दर से आदित्य बिडला केपिटल से 5 लाख रू लोन दिलाने के नाम से फ़ोन आया था | फ़ोन पर खुद को लोन दिलाने वाला एजेंट बता कर ठग ने प्रोसेसिंग चार्ज एवं लोन लिमिट बढाने के नाम पर अपने बताए अलग अलग बैंक खाता मे कुल 29 लाख 90 हज़ार रू जमा कराकर धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया | घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना डी डी नगर में धारा 420 और आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले में साइबर सेल के साथ टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है। तीन दिन पहले एक आईडीबीआई बैक से मेडिकल इमरजेंसी बता कर 23 लाख की ठगी की गई थी।