प्रदेश रूचि


शहर में आम व्यवसायियो पर प्रशासन सख्त..मास्क जरूरी..मंगलवार बंद…लेकिन बिना नियम कायदे के संचालित व्यापार मेला बंद करने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल ने सौंपा ज्ञापन

 

भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा विभागीय अधिकारी राजस्व को व्यापार मेला को बंद करने हेतु एक ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि व्यापार मेला में काफी भीड़ रहती है और रहेगी और हम जान रहे हैं कि अभी भीड़ करना ठीक नहीं है और एक और हम जब व्यापारियों को हिदायत देते हैं उनका भीड़भाड़ के कारण चालान करते हैं तो व्यापार मेला को कैसे नगरपालिका ने और प्रशासन ने परमिशन दे दिया एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार राज्यों को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि आने वाली तीसरी लहर के लिए आप सजग रहें सचेत रहें और एक और इस बालोद में व्यापार मेला का खुलना निंदनीय है और जिस हाईस्कूल मैदान में इसे खोला गया है वह खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान है मगर आज बालोद में इसे व्यापार का मैदान बना कर रख दिया गया है अगर आने वाले समय में तीसरी लहर आ गई और यह व्यवहार मेला उसकी वजह रहा तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा

भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि आज हमने ज्ञापन दिया है और अगर तत्काल व्यापार मेला बंद नहीं किया गया या कुछ उचित निर्णय नहीं लिया गया इस संबंध में तो हम आने वाले समय में इस व्यापार मेला के सामने उग्र आंदोलन करेंगे क्योंकि बालोद की जनता की रक्षा करने की जवाबदारी विपक्षी पार्टी होने के कारण हमारी भी है

भाजपा शहर मंडल के महामंत्री नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि व्यापार मेला का इस समय ऐसी आवश्यकता नहीं है कि उसे खोलना उचित होगा राजनीतिक दल अगर कोई धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वे जनता की हित को मांग को लेकर कर रहे हैं परंतु व्यापार मेला जनता के हित के लिए नहीं खोला गया है इसे तत्काल प्रभाव में बंद किया जाना चाहिए एक और स्कूल बंद है बच्चों का भविष्य अंधकार में और ऐसी अनेकों चीज बंद है परंतु व्यापार मेला का बालोद में खुलना बहुत गलत है

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा भाजपा शहर मंडल की उपाध्यक्ष अधिवक्ता नीतू सोनवानी भाजपा शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शहर अध्यक्ष प्रीतम यादव अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री जावेद खान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!