राजनांदगांव ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में जहां कोरोना के आंकड़ों में लगातार कमी देखने को मिली है वही आज सूबे के संस्कारधानी राजनांदगांव के पुलिस ट्रेनिग स्कूल (पीटीएस) में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव. मिले ..पॉजिटिव आये सभी पॉजिटिव नव आरक्षक प्रदेश के अलग अलग जिले के है .एक साथ इतने बड़े संख्या में जवानो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजनांदगांव कलेक्टर ने पीटीएस को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया तथा सभी के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है तथा संपर्क में आये सभी लोगो का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.अचानक इतने बड़े संख्या में नव आरक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कम कि स्थिति निर्मित हो चुकी है