बालोद-प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिला भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान विरोधी एवं वादाखिलाफी कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुक्रवार को स्थानिय टेक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो 20 जुलाई को जिले के सभी मंडलों में मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भूपेश बधेल चोर है और मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस दौरान वक्ताओं ने भूपेश सरकार को किसान विरोधी बताया गया। भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के साथ छलकपट कर रही है। राज्य सरकार के द्वारा किसानों को गोबर खाद लेने बाध्य किया जा रहा है।उन्होंने एक अधिकारी को अलीबाबा चालीस चोर कहा। अपने आंदोलन के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा ने मांग की है कि गोबर खाद लेने के लिए किसानों बाध्य नहीं करना चाहिए। वहीं शासन- प्रशासन को चेतावनी देते हुए जिला भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि आगामी 19 जुलाई तक अगर सोसाइटी से खाद का संकट दूर नहीं हुआ तो 20 जुलाई को जिलेभर के ब्लॉकों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इसके बाद उग्र आंदोलन भी होगा।
किसानों को जूझना पड़ रहा है खाद की संकट से
जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जैसा कि हम सभी जानते है कि खेतों में फसल के अधिक उत्पादन के लिए खाद डालने की आवश्यकता पड़ता है। लेकिन आज प्रदेश के किसानों को खाद की संकट से गुजरना पड़ रहा है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को जरूरत के अनुरूप बराबर खाद पहुंचाया जा रहा है बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा खाद को उचित मात्रा में सहकारी समितियों को आबंटित नहीं किया जा रहा है, बल्कि राज्य सरकार अपने नजदीकी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से निजी क्षेत्रों को आबंटित कर रही है। प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष तोमन साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवलाल ठाकुर,अमित चोपड़ा,प्रेम साहू,खिलेश्वरी साहू,दीपा साहू,कीर्तिका साहू,नागेंद्र चौधरी,दुर्गानंद साहू,सोमेश साहू,नरेंद्र सोनवानी,शशि साहू ,मनोहर सिन्हा ,हेमंत साहू सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।
प्रमुख मांगे
जिले के सहकारी सोसायटीओं में पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता नहीं है जिसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को भटकना न पड़े। जिले में गन्ना किसानों को बोनस की राशि अति शीघ्र प्रदान किया जाए। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी जिले के सभी गौठान केंद्रों में बंद है जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए। बालोद जिले की बीज विकास निगम के किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि व बोनस का प्रथम किस्त अति शीघ्र प्रदान किया जाए। रोका छेका का योजना का लाभ जिले भार मे नहीं मिल पा रहा है रोज सैकड़ों मवेशी सड़क व अन्य जगह रहते हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। बिजली की कटौती लगातार जारी है जनता सहित किसान बहुत परेशान है तत्काल विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती बंद किया जाए ।बालोद जिले में एकमात्र शक्कर कारखाना में गन्ने का रकबा बढ़ाने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए वहां व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की जाए ।जिले के अधिकांश गौठान समितियों द्वारा मिट्टी युक्त कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जांच कर दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई की जाए । सोसायटी द्वारा किसानों को मिलने वाले कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता को समाप्त कर ऐछिक किया जाए