बालोद-जिला मुख्यालय के कुर्मीपारा मे संचालित इंगलिश मिडियम स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति करने व अतिरिक्त कक्ष बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उक्त मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 1 कुर्मिपारा बालोद में संचालित इंग्लिस मीडियम स्कूल में कार्यरत शिक्षक एस के रिजवी को मतगणना कार्य मे पिछले 2 वर्ष से तहसील कार्यालय में अटैच किया गया था ।
जिससे बच्चों की पढ़ाई नही हो पा रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए व बच्चों के हित में रिजवी को नियुक्ति वापस स्कूल में किये जाए, स्कूल में अध्यापन कक्षा हेतु 2 कमरों की कमी को जल्द पूर्ण करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से किया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी उक्त मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। इस दोराब ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी , शिक्षा विभाग सभापति पद्मिनी नन्नू साहू ,पार्षद दिप्ति विनोद शर्मा, पार्षद श्रीमती धनेस्वरी ठाकुर ,पालक संघ अध्यक्ष संतोष साहू जी एवं अन्य पालक उपस्थित थे।