बालक शौर्य ने सूझबूझ से बचाईं आधे दर्जन लोगों की जिंदगियां, वीरता पुरस्कार के लिए हुए नामांकित 26 जनवरी को राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
धमतरी …..ग्राम सेनचुवा के 13 वर्षीय बालक शौर्यप्रताप चंद्राकर ने अपने नाम के अनुरूप सूझबूझ से 6-7 लोगों की जिंदगियों को मौत में तब्दील होने से बचा लिया। खेत में काम कर रहे किसानों व मजदूरों को समय पर जानकारी देकर न सिर्फ उन्हें करंट की चपेट में आने से बचाया, बल्कि बिजली विभाग…