प्रदेश रूचि

पहल:- कभी इसकी चहचहाहट हमारी सुबह को खुशनुमा बनाते थे…लेकिन धीरे धीरे विलुप्त होते इस पक्षी को सरंक्षित करने की शुरुआत 2010 में कैसे हुई… पढ़े पूरी खबर..सिर्फ प्रदेशरुचि परसीईओ जिला पंचायत ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देशशासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …पंचायतों के काम हो रहा प्रभावितमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप….मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा कीमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात…बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में, विकास और पर्यटन पर गृहमंत्री से हुई चर्चा


शासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …पंचायतों के काम हो रहा प्रभावित

बालोद। प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र 2023 में सचिवों से उनका शासकीयकरण करने का वादा किया था पर अब तक अमल नहीं किया जिसकी वजह से आक्रोशित पंचायत सचिव मंगलवार से शासकीयकरण की मांग को लेकर स्थानीय बस स्टैंड स्थित टेक्सी स्टेंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। बता दे कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी से पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव नाराज है और अब उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायत के काम में भी बाधा उत्पन्न होगी। संघ के अध्यक्ष केशव धनकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव में दी गई गारंटी प्रदेश सरकार के बजट में पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं किये जाने को लेकर पंचायत सचिव संघ मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। पंचायत सचिव संघ के प्रदेश इकाई के आव्हान पर ब्लॉक सचिव संघ बालोद ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी ज्ञापन के रूप में विगत दिनों बालोद प्रशासन को दी है। ब्लाक पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष केशव धनकर सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने विधानसभा चुनावी एजेंडे और संकल्प पत्र 2023 में प्रदेश भर के पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किये जाने की मांग को शामिल किया था पर भाजपा सरकार बनने के बाद पहले बजट में इसकी घोषणा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार के बजट में पंचायत सचिव संघ को पूरी उम्मीद थी कि उनके शासकीयकरण की घोषणा की जायेगी पर इस बार भी उन्हें छला गया जिसकी वजह से बालोद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश सचिव संघ में सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर नाराज़गी है उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग को लेकर बजट में घोषणा होने की हमें जो उम्मीद थी उसे प्रदेश सरकार ने अनसुना करते हुये पंचायत सचिवों की मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है जिससे पंचायत सचिव संघ ठगा महसूस कर रहा है और अब पंचायत सचिवों की मांगों को लेकर हम बड़े आंदोलन की तैयारी में है।ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष केशव धनकर,सचिव नरेंद्र भारद्वाज,उपाध्यक्ष दिनेश केसरिया,छबिलाल नेताम,योगेश साहू, जलेंद्र यदुवंशी,तिलक साहू सहित अन्य पंचायत सचिव शामिल रहे।

अब पंचायतों के विकास कार्यों पर लग जायेगा हड़ताल का ग्रहण

सचिवों की हड़ताल से अब पंचायतों के विकास कार्यों पर ग्रहण लग जायेगा। ज्ञात हो कि हाल में ही हुये पंचायत चुनाव के बाद सभी पंचायतों में नये सरपंच सहित पंचों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है और अब पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतों में कई महीनों से अटके निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के कार्यों पर क्रियान्वयन शुरू होना है पर अब पंचायत सचिवों की अनिश्चिकालीन हड़ताल का इस पर व्यापक असर पड़ेगा और पंचायतों में विकास कार्य सुचारु रूप से तय समय में होने में अब दिक्कत आयेगी। बता दे कि लगभग सभी पंचायतों में नये सरपंचों की ताजपोशी होने के बाद पुराने सरपंच सहित पंचायत बॉडी से हिसाब किताब भी पूरा करना बाकी है पर सचिवों के हड़ताल में चले जाने से सभी कार्य प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!