प्रदेश रूचि

जिले में आज फिर मिले 26 नए मरीज..जिले में एक्टिव मरीजो को संख्या 117 पर पहुंची..इतने लोग कोविड अस्पताल में है भर्ती

बालोद-बालोद जिले में कोरोना का तेजी से ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पांच दिन के अंदर 117 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें बुधवार को 26 संक्रमित मिले है। बता दें कि बुधवार को ही जिले में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 148 हो गई है। जिले में सबसे ज्यादा गुंडरदेही में 10 मरीज मिले है वही डोंडी और गुरुर में 6-6 और डोंडीलोहारा में 4 कोरोना मरीज पाए गए तथा बालोद ब्लाक में आज एक कोरोना मरीज नही मिले है। जबकि बुधवार को 4 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।बुधवार को 1356 लोगो की जांच किया गया जिसमें से 26 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।धर में रहकर इलाज कर रहे लोगो की सख्या 140 है और केवल 5 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!