प्रदेश रूचि


चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को पुलिस ने सूरजपुर से किया गिरफ्तार…8 वर्षो से थे फरार

बालोद- चिटफण्ड कम्पनी के दो डायरेक्टर को देवरी पुलिस ने जिला सूरजपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।चिटफंड के डायरेक्टर पिछले 8 वर्षों से फरार थे।पुलिस ने बताया कि थाना देवरी के अप.क. 27 / 2013 धारा 420,34 भादवि, 3,5,6 चिटफंड अधिनियम एवं 6,10 छग निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम के चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टर आरोपी सैययद अहमद उर्फ सईद अहमद पिता रफी अहमद उम्र 39 वर्ष एल 3/7 के डी ए कॉलोनी बाजार के पास कानपूर थाना चकेरी जिला कानपूर (उ.प्र.) और दिवाकर सिन्हा पिता दिनेश्वर प्रसाद उम्र 46 वर्ष 111 ए / 393 अशोक नगर थाना चमनगंज, जिला कानपूर ( उ०प्र०) का जो पिछले 08 वर्षो से फरार था। जिसका अन्य जिला सूरजपुर, रायगढ, बालोद व अन्य राज्य उडीसा में भी अपराध दर्ज हुआ है। थाना कोतवाली सूरजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसे जिला जेल सुरजपूर से प्रोडक्शन वारंट में लाकर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!