बालोद-जिले में कोरोना कम हुआ तो लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। उसी का नतीजा है कि अब जिले में कोरोना का तेजी से ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। चार दिन के अंदर 91 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें मंगलवार को 20 संक्रमित मिले। अब भी अगर सावधानी बरती नहीं गई तो एक बार फिर पुराने दिनों जैसे हालात बन सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को ही जिले में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है। जबकि मंगलवार को 3 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।मंगलवार को 1067 लोगो की जांच किया गया जिसमें से 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।धर में रहकर इलाज कर रहे लोगो की सख्या 119 है और केवल 5 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है।
- Home
- जिले में कोरोना के आज 20 नए मामले सामने आया..एक्टिव मरीजो की संख्या अब इतने पर पहुंची