*गुंडरदेही :-* छत्तीसगढ़ में विगत एक हफ्ते से हो रही बेमौसम बारिश ने दलहन तिलहन व उनहारी फसलों को क्षति पहुंचाई है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने इस क्षति की भरपाई हेतु प्रदेश सरकार से तत्काल मुआवजा राशि जारी करने की माँग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत वर्षों में भी बेमौसम बारिश से चना व तिवरा की फसल प्रभावित हुई थी। कुछ गाँवों में शत प्रतिशत नुकसान भी हुआ था लेकिन आज तक उन्हें शासन प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि नहीं मिली है। वर्तमान में बेमौसम बारिश ने सभी प्रकार की दलहन व तिलहन की फसल को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्वाभाविक है और उन्हें आस है कि सरकार द्वारा मुआवजा राशि घोषित की जाएगी। सरकार समय रहते इस पर उचित निर्णय लेकर किसानों के लिए मुआवजा की घोषणा करें ताकि रबी फसल में नष्ट हुई फसलों पर आई लागत से उन्हें कुछ राहत मिल सके।