प्रदेश रूचि

पहल:- कभी इसकी चहचहाहट हमारी सुबह को खुशनुमा बनाते थे…लेकिन धीरे धीरे विलुप्त होते इस पक्षी को सरंक्षित करने की शुरुआत 2010 में कैसे हुई… पढ़े पूरी खबर..सिर्फ प्रदेशरुचि परसीईओ जिला पंचायत ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देशशासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …पंचायतों के काम हो रहा प्रभावितमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप….मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा कीमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात…बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में, विकास और पर्यटन पर गृहमंत्री से हुई चर्चा


सीईओ जिला पंचायत ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देश

बालोद, जिला पंचायत बालोद में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम रूदा में निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रबंधन दल के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि प्लांट के माध्यम से मानव मल का प्रबंधन और उपचार कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। सीईओ कन्नौजे ने बताया कि गंदगी को गांवों से हटाकर बीमारी दूर करना है जो कि स्वच्छता से ही संभव है, वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। गांवों को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है, अस्वच्छता के कारण जल जनित बीमारियां फैलती है। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने मुख्यग्राम पंचायतों में वाहन चालक एवं सहायक का चयन कर एक सप्ताह के भीतर फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट प्रारंभ कराने को कहा। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर पर व्यक्तिगत एवं संस्थान के सेप्टिक टैंक का चयन करें एवं फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता एवं उपअभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!