कृषि भूमि पर 3 फिट मुरुम डालकर किया समतलीकरण
किसान अटल साहू ने बताया कि उक्त रपटा से लगा बालोद के भूमाफिया के नाम से कृषि भूमि 135/ 1, 135/4, 136 खसरा न. स्थित है। उक्त भूमि स्वामी द्वारा कृषि भूमि को अनाधिकृत रूप से लगभग 3 फीट ऊपर मुरुम डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। उक्त कार्य से बरसात का स्वाभाविक पानी का बहाव प्रभावित हो जाएगा, जिससे अन्य कृषकों को नुकसान होने के साथ नेशनल हाईवे 930 भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनेगी। किसान अजय विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त कार्य में गुरुर के एक भूमाफिया का जे.सी.बी., हाईवा क्र. CG04 LC 1721, टिप्पर CG24 E 9497 कार्यरत है। 14 दिसबर2021 को तहसीलदार, पटवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गुरुर एवं नगर वासियों के मध्य पानी निकासी के संबंध में बातचीत हुई, इसके बाद भी कार्य को बंद नही कराया गया।किसानों ने कहा की आगामी बरसात में इसके दुष परिणाम से आस पास के कृषकों को परेशानी होगी और एनएच क्रमांक 930 क्षतिग्रस्त हो इसके पूर्व ही उक्त कार्य को रोककर पानी निकासी के संबंध में इंजीनियर से उचित मार्ग दर्शन के पश्चात ही आगे कार्य किया जाय, किसानों ने वर्तमान में उक्त कार्य को तत्काल प्रभाग से रोक लगाने की मांग सांसद से किया है। सांसद को ज्ञापन सौपने के दौरान किसान अटल साहू,अजय विश्वकर्मा, बहरुराम,मोहितराव,दुलार साहू, राजेन्द्र ड्रीमर
नरसिंग डीमर भालू राम ड्रीमर आत्मा राम साहू के अलावा गुरुर मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष पन्नालाल साहू,किसान मोर्चा महामंत्री एजेंद्र साहू,शशिकांत साहू सहित अन्य किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।