बालोद जिला मुख्यालय दल्लीचौक तिराहा से जय स्तंभ तक सड़क चौड़ीकरण व शहर के अन्य वार्डो में विकासकार्यो को लेकर पालिकाध्यक्ष ने किया नगर भ्रमण
बालोद-जिला मुख्यालय के दल्ली तिराहे चौक से जय स्तंभ चौक होते हुए इंदिरा चौक तक करीब एक किमी सड़क का 17 मीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा।इसके साथ ही दल्ली तिराहे से धड़ी चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक तक 17 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण कर डिवाइडर बनाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण को…