धमतरी….जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी स्वास्थ्य व्यवस्था , स्वच्छता सहित तमाम अच्छे गतिविधियों के लिए जाना और पहचाना जाता है.और पूर्व में नगरी सिविल अस्पताल विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर चुका है। वहीँ अब स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए सिविल अस्पताल नगरी ने फाइनल असेसमेंट में 89.1% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में अपना प्रथम स्थान बनाया है …यह मूल्यांकन मुख्य रूप से 08 केटेगरी के आधार पर होता जिसमे अस्पताल भवन का रखरखाव, सेनिटेशन और हाइजीन , सभी प्रकार के कचरे का प्रबंधन , स्पोर्ट सर्विसेज , हाइजीन प्रमोशन , अस्पताल के आहता के बहार की सफाई व्यवस्था, अस्पताल में पर्यावरण अनुकूल वातावरण , इन 08 बिंदुओं पर विभिन्न चेक लिस्ट के अनुसार प्रतिभागी संस्था को 04 स्तर के मूल्यांकन में क्वालीफाई होने के लिए कम से कम 70% अंक हासिल करना होता है l
विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक हितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि संस्था विगत 03 वर्ष से लगातार कायकल्प योजना में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर रही थी किन्तु इसकी तयारी कायाकल्प योजना प्रारंभ होने के समय से ही चल रही थी , लगातार स्टाफ के प्रशिक्षण और अन्य बुनियादी सेवाओ में विस्तार के साथ इस परिणाम के लिए अस्पताल के सभी स्टाफ प्रयत्नशील थे l किन्तु सफलता 2020-21के कायाकल्प में मिली जो कि संस्था के लिए बड़े ही गर्व का विषय है इसके साथ ही इस स्टैंडर को बनाये रखने की जिम्मेदारी भी संस्था के ऊपर बड़ गयी है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन सतत रूप से प्रयत्न शील रहेगा , बीएमओ डॉ.डी. आर ठाकुर ने बताया कि संस्था को गुणवत्ता पूर्ण सेवाओ के लिए वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के द्वारा NQAS अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफाइड किया गया है l मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी. के.तुर्रे ने उपलब्धि पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारा सिविल अस्पताल नगरी ने कायाकल्प 2020-21में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है l हम यहाँ की सेवाओ को और ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सभी उपाय करेंगे ताकि मरीजो के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ में और विस्तार हो l
संस्था के इस उपलब्धि पर धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा , एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक ने सभी स्टाफ को बधाई दी है तथा गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार हेतु ऐसे ही प्रयत्नरत रहने की शुभकामनाएं भी दिए…