बालोद- मितानिन एवं मितानिन कार्यक्रम के मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर हेल्पडेस्क फेसिलेटर को 100 प्रतिशत राज्य अंश प्रदान करने, मितानिनों के लिए चुनाव पूर्व घोषित अतिरिक्त राशि पांच हजार प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शुक्रवार को जिले भर की मितानिनों द्वारा कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर व सम्बन्धित अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि विगत वर्षो से मितानिन कार्यक्रम का सफल संचालन हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश में स्वास्थ के क्षेत्र में समाजिक क्षेत्र में उल्लेखनिय परिणाम मिला है। माता मृत्यु, बाल्य मृत्यु में कमी आई है। कुपोषण के सार में सुधार हुआ है। संस्थागर प्रसव में टिकाकरण में वृद्घि हुई है। स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं उसका साथ दिलाने में मितानिन कार्यक्रम का उल्लेखनीय योगदान रहा है। समाजिक मुद्दों जिसमें महिला ही सेवा देते आ रहे है जैसे अवैध शराब बिक्री बंद कराने बाल विवाह रोकने पर्यावरण प्रदुषण बचाने आदि मुद्दों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना महामारी के खिलाफ हम लोग जान जोखिम में डाल लोगों को कोरोना से बचाव जांच टीकाकरण में मदद कर रहें है एवं घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान कर जांच कराने का कार्य आज भी चल रहा है। मितानिनों ने कहा है कि प्रारम्भ में जहां कोरोना के भय से अधिकार व विभाग के कर्मचारी घर से बाहर नहीं निकल रहे थे उस समय हमारे मितानिन कार्यक्रम के सभी लो आगे आकर सेवा दे रहे थे। स्वास्थ्य संबंधी सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे पल्स पोलियो, टीकाकरण, फाइलेरिया, डायरिया आदि में मितानिनों द्वारा हमेसा सहयोग किया जाता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मितानिन चन्द्रप्रभा सुधाकर, सोभा शर्मा, सरिता निषाद, सरिता साहू, किरण चंद्राकर, दीपक अटल, अनिता रामटेके, महेश्वरी साहू, मिना देवदास, माधुरी साहू, रेशमा खान, निर्मला, नैन, सारिका, हेमिन, आशा साहू सहित जिले के अन्य मितानिन उपस्थित थे।