प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद जिला मुख्यालय दल्लीचौक तिराहा से जय स्तंभ तक सड़क चौड़ीकरण व शहर के अन्य वार्डो में विकासकार्यो को लेकर पालिकाध्यक्ष ने किया नगर भ्रमण

बालोद-जिला मुख्यालय के दल्ली तिराहे चौक से जय स्तंभ चौक होते हुए इंदिरा चौक तक करीब एक किमी सड़क का 17 मीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा।इसके साथ ही दल्ली तिराहे से धड़ी चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक तक 17 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण कर डिवाइडर बनाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण को लेकर एस्टीमेट (प्रस्ताव) बनाने के लिए नगर पालिका ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियर से सर्वे कराया। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने सड़क बनाने 01 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने सड़क का किया नाप जोक

सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा अपनी पालिका टीम के साथ शहर के दल्ली चौक से घड़ी चौक ,जय स्तंभ चौक होते हुए मधु चौक तक सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने के लिए पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। सड़क चौड़ीकरण करने के लिए नाप जोक किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि दल्लीतिराहे चौक से इंदिरा चौक तक सड़क को 17 मीटर तक चौड़ीकारण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दल्ली तिराहे से जय स्तभ चौक लगभग आधी किमी तक सड़क में डिवाइडर किया जाएगा।डिवाइडर में लाइट नगर पालिका द्वारा लगाई जाएगी।

खरखरा नहर में सौंदर्यीकरण करने शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि नगरी प्रशासन विभाग से अधिकृत आर्किटेक्ट के साथ मिलकर आमापारा नहर में सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। कुंदरूपारा स्थित शिव मंदिर से आमापारा तक खरखरा नहर के दोनों छोर में रेलिंग लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

पालिका अध्यक्ष के मंशा अनुरूप शीध्र ही शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभापति सतीश यादव ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के मंशा अनुरूप हम शीघ्र ही शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है,, जिसमें प्रमुख रूप से दल्ली चौक से घड़ी चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण और जय स्तंभ चौक से मधु चौक तक रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है साथ ही हम आने वाले दिनों में आमापारा स्थित नहर को भी नया रूप देने के लिए प्रयासरत हैं और हमें उम्मीद है कि हम सब अपने प्रयासों का बालोत की जनता के आशीर्वाद से यह सब कार्य कराने के लिए पूर्णता सफल होंगे।

आने वाले दिनों में बालोद की जनता का होगा

स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल ने कहा कि मधु चौक स्थित पुलिया जो पीडब्ल्यूडी की है वह काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके चलते वार्ड नंबर 18,19,8,9,10,2 मैं बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या आन पड़ती है इसलिए नपा अध्यक्ष जी की पहल पर आज पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर की उपस्थिति में यहां नया पुलिया निर्माण के संबंध में चर्चा हुवि है जिसका प्रस्ताव तैयार कर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है,, जिस से संबंधित वार्ड मैं किसी प्रकार की जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। कुल मिलाकर पूरी टीम पालिका जन समस्याओं के निवारण में एकजुट नजर आ रही है जिसका फायदा आने वाले दिनों में आवश्यक रूप से बालोद की जनता को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!