सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने सड़क का किया नाप जोक
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा अपनी पालिका टीम के साथ शहर के दल्ली चौक से घड़ी चौक ,जय स्तंभ चौक होते हुए मधु चौक तक सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने के लिए पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। सड़क चौड़ीकरण करने के लिए नाप जोक किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि दल्लीतिराहे चौक से इंदिरा चौक तक सड़क को 17 मीटर तक चौड़ीकारण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दल्ली तिराहे से जय स्तभ चौक लगभग आधी किमी तक सड़क में डिवाइडर किया जाएगा।डिवाइडर में लाइट नगर पालिका द्वारा लगाई जाएगी।
खरखरा नहर में सौंदर्यीकरण करने शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि नगरी प्रशासन विभाग से अधिकृत आर्किटेक्ट के साथ मिलकर आमापारा नहर में सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। कुंदरूपारा स्थित शिव मंदिर से आमापारा तक खरखरा नहर के दोनों छोर में रेलिंग लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष के मंशा अनुरूप शीध्र ही शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभापति सतीश यादव ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के मंशा अनुरूप हम शीघ्र ही शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है,, जिसमें प्रमुख रूप से दल्ली चौक से घड़ी चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण और जय स्तंभ चौक से मधु चौक तक रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है साथ ही हम आने वाले दिनों में आमापारा स्थित नहर को भी नया रूप देने के लिए प्रयासरत हैं और हमें उम्मीद है कि हम सब अपने प्रयासों का बालोत की जनता के आशीर्वाद से यह सब कार्य कराने के लिए पूर्णता सफल होंगे।
आने वाले दिनों में बालोद की जनता का होगा
स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल ने कहा कि मधु चौक स्थित पुलिया जो पीडब्ल्यूडी की है वह काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके चलते वार्ड नंबर 18,19,8,9,10,2 मैं बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या आन पड़ती है इसलिए नपा अध्यक्ष जी की पहल पर आज पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर की उपस्थिति में यहां नया पुलिया निर्माण के संबंध में चर्चा हुवि है जिसका प्रस्ताव तैयार कर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है,, जिस से संबंधित वार्ड मैं किसी प्रकार की जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। कुल मिलाकर पूरी टीम पालिका जन समस्याओं के निवारण में एकजुट नजर आ रही है जिसका फायदा आने वाले दिनों में आवश्यक रूप से बालोद की जनता को होगा।