विशेष समुदाय को ज़मीन आबंटन करने पर वार्डवासी कर रहे विरोध
ज्ञापन में बताया गया कि जुर्रीपारा वार्ड 15 के समीप (शासकीय कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालोद से लगे) रिक्त भूमि पर विशेष सामुदाय द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में शासन स्तर पर निरंतर मांग की जा रही है । जिसका जुर्रीपारा के वार्डवासियों द्वारा इसका पुरजोर विरोध करता है तथा उसी स्थान के समीप आदिवासी कन्या छात्रावास का नवनिर्माण हो चुका है एवं आबंटित भूमि रिक्त है ।जो रिक्त भूमि है जुर्रीपारा बालोद के समीप है। चुकि उक्त भूमि पर शासकीय कार्यालय
भवन और विद्यार्थियों के लिये स्कूल कॉलेज का निर्माण कार्य हेतु आरक्षित करने की मांग किया है। जुर्रीपारा वार्ड 15 के वार्डवासियों के उक्त परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुये त्वरीत कार्यवाही करते हुये सामुदायिक भवन पर
रोक लगाने की मांग शासन से करते हुए निकट भविष्य में शासकीय कार्यालय भवन और विद्यार्थियों के लिये स्कूल, कॉलेज निर्माण हो सकेगा। ज्ञापन सौपने के दौरान नारद राम,मंशाराम,दिलीप,तुलसीराम, अशोक उइके,रंजीत ,मुकेश महेश नेताम,भागवत साहू,देवकुमार, सोनू यादव,रूपेश,सौरभ रावटे,नकुलदास,प्रेमा बाई,अनुराधा बाई,प्रीति मंडावी,शिखा,देवकी बाई सहित बड़ी सख्या में वार्ड की महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
इंतजामिया कमेटी द्वारा 23 जुलाई को प्रभारी मंत्री को मुस्लिम समुदाय, सामुदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन करने सौपा था ज्ञापन
इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद द्वारा 32 जुलाई को ज्ञापन सौपकर मुस्लिम समुदाय सामुदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए भूमि आबंटन करने की मांग किया गया।प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समुदाय बालोद में किसी प्रकार का मंगल भवन भूमि आज तक नहीं हुआ है। इंतजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद ने मुस्लिम समुदाय के लिए सामुदायिक मंगल भवन हेतु भूमि आवंटित करने प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से मांग किया था।