मौसम के मार का फिर शिकार हुए किसान..अचानक हुई बारिस से बढ़ सकती है किसानों की मुसीबत
बालोद- जिले में मौसम के लगातार बदलते तेवर के चलते धान की फसल को नुकसान हुआ है। मौसम परिवर्तन के चलते फसल में भी बीमारी लगने व झुकने (लेटने) से किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात सीजन की तरह ठंडी सीजन में फसल पर खतरा मंडरा रहा…