बालोद- सेवा सहकारी समिति मेढ़की में संचालक मंडल के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।मेढ़की सेवा सहकारी समिति में मेढ़की,बधमरा,ओरमा, खरथुली,भोथली में कुल 1169 मतदाता है जो आने मताधिकारी प्रयोग करेगे। 4 दिसंबर को संचालक मंडल के 11 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। जिसमें सामान्य वर्ग से अनारक्षित 6 पद इसमें से महिला के लिए 2 से आरक्षित है।अनुसूचित जनजाति वर्ग में 01 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग से 4 सीट आरक्षित है।सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक कमलेश सिन्हा ने बताया कि समिति चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर रामशरण देशमुख को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र मेढ़की सोसाइटी कार्यालय में 21 नवंबर रविवार से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 24 नवंबर को होगा।27 नवंबर को नियोजन पत्रों की वापसी, चिन्हों का आवंटन व निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 4 दिसंबर को 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय प्राथमिक स्कूल मेढ़की में होगा। मतदान के बाद वोटो की गिनती की जाएगी।सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक शाला मेढ़की में दो बूथ बनाया जाएगा । सेवा सहकारी समिति मेढ़की में संचालक मंडल के लिए उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ रहे है।अध्यक्ष बनने के लिए अभी अपने पैनल से उम्मीदवार को चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है।
- Home
- सेवा सहकारी समिति मेढ़की संचालक मंडल का चुनाव प्रक्रिया हुआ प्रारंभ…11 संचालक मंडल सदस्यों के लिए इतने गांव के लोग करेंगे मतदान