बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरकार में किसान अपनी धास जमीन में खलिहान बनाकर धान की मिजाई कर रखी 184 कट्टा साभा धान में 35 कट्टा धान कीमत 19 हजार 800 रुपये को अज्ञात चोरी कर ले गया। प्रार्थी देवप्रकाश देवांगन ने धान की चोरी होने की रिपोर्ट रविवार को दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।किसान देवप्रकाश देवांगन ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता मन्नू लाल देवांगन के नाम से करीब 3 एकड़ खेत का सांभा धान 19 नवंबर को धान की मिंजाई कर अरकार से सेमरा जाने वाली रोड किनारे सेमरा खार घास जमीन में खलिहान बनाकर गांव से करीब 01किलो मीटर की दूरी पर 184 कट्टा में धान सांभा को भरकर दिन में रखे थे व रात्रि करीब 09.00 बजे मैं तथा मेरे पिता मन्नू लाल देवांगन वापस अपने घर आकर सो गये, दूसरे दिन 20 नवंबर की सुबह 06 बजे मेरे पिता ब्यारा में जाकर देखा तो 184 कट्टा सांभा धान में से 35 कट्टा धान वजनी प्रत्येक में करीब 35 किलो का करीब 12 क्विंटल सांभा धान कीमत 19 हजार 800 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
- Home
- बालोद जिले में चोरी के अजब गजब मामले आ रहे सामने…अब खलिहान में रखे 185 कट्टे धान से इतने धान की हुई चोरी