बालोद-पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने की मांग को लेकर शनिवार को डोंडीलोहारा के ग्राम पंचायत सचिव संध ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल, पंचायत व ग्रामीण विभाग मंत्री टीएस दिहदेव के नाम महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया को ज्ञापन सौपा।पंचायत सचिव संध जनपद पंचायत डोंडीलोहारा के अध्यक्ष चुनुराम सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में 10568 पंचायत सचिव ग्रामीण अंत में शासन के समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी के साथ कर रहे है। हमने अपनी लंबित मांगों के संबंध में 24 जनवरी 2001 को मुख्यमंत्री निवास में आपके समक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संगठन का प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में माह दिसम्बर 2021 में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने की सौगात देने का वादा किये थे।ग्राम पंचायत सचिव संध ने प्रदेश पंचायत सचिव संगठन को दिये गये वादा को पुनः याद करवाते हुए आपसे अपेक्षा एवं उम्मीद है कि अगले माह दिसम्बर 2021 में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने की मांग किया है।ज्ञापन सौपने के दौरान ग्राम पंचायत सचिव संध जनपद पंचायत डोंडीलोहारा के अध्यक्ष चुनुराम सिन्हा, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार,सचिव मेमन सिंह,देवलाल मालेकर,जागेश्वर साहू,पुराणिक जगनायक,परसराम देशमुख,दिनेश जंजीर,गिरवर सिंह, बलदाऊ प्रसाद सहित आदि शामिल थे।