भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नागेंद्र मोनू चौधरी ने ये आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सत्ता आने के बाद से नगर में अवैध शराब व सट्टा खाईवाली का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। इस संदर्भ में प्रसाशन को ज्ञापन सौंपते हुए चौधरी ने कहा है कि जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों की आड़ में शहर के पंडरदल्ली, सब्जी मार्केट, गांधी चौक एवं बस स्टैंड में अवैध रूप से शराब बेचने के साथ-साथ सट्टा खाईवाली के बड़े खाईवाल का जमावड़ा है जो बिना किसी की रोकटोक के चलाया जा रहा है। इस धंधे को करने वाले लोग दिन दोगुनी और रात चौगुनी कमाई कर रहे हैं। वार्डवासियों का आरोप है कि नेताओ की सह पर शहर में अवैध शराब बिकने के साथ-साथ सट्टा खाईवाली का काम जोरों पर चल रहा है। जनता की तकलीफों को देखते हुए भाजपा ज्ञापन सौप के ये मांग कर रही है जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाए इसके बाद भी उचित कार्यवाही नही की गई तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।