ये कोई लाश नही बल्कि विलुप्त होते डैम को बचाने खुद कभी बन जाता है लाश…तो वही इस भीषण गर्मी में पक्षियों के पानी के लिए भी कर रहा ये अलग पहल
बालोद- डौंडी-दल्ली मुख्य मार्ग पर वार्ड 12 स्थित डेमसाइड खरपतवार से पट गया है। वहीं बीएसपी माइंस से बहकर आने वाले पानी में माइंस का कण भी मिला रहता है, जो इस डेमसाइड में आकर एकत्र होता है। यह डेमसाइड आसपास के गांवों के लिये जलस्रोत का एक मुख्य साधन है। लेकिन इसकी सफाई के…