राम नवमी के एक दिन पहले शहर में निकाली गई बाइक रैली
शनिवार की शाम को बालोद में भगवा बाइक रैली निकाली गई। उक्त आयोजन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में किया गया। श्री राम नवमी के एक दिन पहले ही इस भव्य शोभायात्रा से शहर में भगवा रंग जम गया। लोग भगवा गमछा लगाए इस रैली में शामिल हुए। जय श्री राम के भक्ति गीतों पर युवा जमकर थिरके। तहसील कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। जिसने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश कुमार सेन ने बताया भगवा रैली में नगर के सभी बजरंगी सनातनी हिंदू भाई शामिल हुए और आयोजन सफल रहा।
रविवार को रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
बालोद जिले भर में रविवार को रामजन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विहिप के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन को लेकर जिला केंद्र में लगातार बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। इस वर्ष राम जन्म उत्सव में दूसरे जिले से आकर्षक झांकी,अखाड़ा,डीजे संगीत,बाइक रैली व सामूहिक हनुमान चालीसा सहित जय स्तम्भ चौक में रामजी की आरती पूजन व भोजन प्रसादी का व्यवस्था किया जा रहा है।
भगवा तोरण पताके से सजा बालोद शहर
आयोजन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। बजरंगी अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव पर शहर को तोरण पताको सौर झंडों से सजाया गया है । मातृशक्ति संगठन के सदस्य भगवा साड़ी में बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल होने जिले भर से बालोद शहर केंद्र में आएंगे वही दुर्गावाहिनी की बेटियां भी इस आयोजन को भव्यता प्रदान करेगी ।6 अप्रैल को सर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी,समाजिक संगठनों के प्रमुख,मन्दिर समितियों के पदाधिकारी,महिला मंडल,मानसगान मंडली,युवा मंडल सहित साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है।