बालोद-धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिव सेना विरोध में उतर आया है। शिवसेना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर धार्मिक स्थलों पर बज रहे लाउडस्पीकरों के आवाज कम करने की मांग किया है। उन्होंने धार्मिक स्थलों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा आदेश पारित कर देश में धार्मिक जगहों पर न्यूनतम ध्वनि से लाउडस्पीकर चलाने का निर्णय पारित किया गया है जिसका छत्तीसगढ़ राज्य में पालन नहीं हो रहा है। सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज से चलने वाले लाउडस्पीकरओ पर रोक लगवाने की मांग किया है। जिससे सभी धर्म के मानने वालों के बीच शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रदेश में अमन चैन कायम रहे।इस दौरान शंकर चैनानी, नितिन नायडू ,लक्ष्मण पंडित, मनीषा शर्मा, डॉक्टर संजीव उपस्थित थे।