प्रदेश रूचि

बालोद जिले के इस गांव में बार बार क्यो हो हनुमान की प्रतिमा हो रही खंडित….1 साल में दो बार हो चुकी है ये घटना…पहले ग्रामीणो ने फिर विहिप ने एसपी के पास किया शिकायत

 

बालोद-बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोटिटोला ( पीपरखार) में कुछ शरारती तत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति तोड़कर सनसनी फैला दी है। बताया गया कि दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के गोटिटोला पीपरखार गांव के बाहर नालापार में स्थित हनुमान जी मूर्ति स्थिापित थी। जहां गांव के लोग पूजा-अर्चना किया करते थे।

लेकिन 21 व 22 अप्रैल के बीच अज्ञात शरारती तत्वों ने मंदिर के अंदर स्थिापित हनुमान की मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह जब कुछ भक्त सेवऊ राम सोरी ने मंदिर पहुंचे तो मूर्तियों को खंडित देखकर आक्रोशित होकर दल्लीराजहरा थाने में हनुमान की मूर्ति को तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सेऊक राम सोरी ने पुलिस को बताया कि ग्राम वासीयो के सहयोग से 18 फरवरी 2022 को गावं के बाहर नाला के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर रोज पुजा पाठ कर रहे थे जिसे 21 व 22 अप्रैल के दरम्यानि रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त हनुमान जी की मूर्ति को तोड फोड कर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाया है जिसकी रिर्पोट दल्लीराजहरा थाने में किया है।

     पहले इस तरह से रखी गई थी प्रतिमा

 

इससे पहले भी अज्ञात लोगों द्वारा इसी जगह कर चुके मूर्ति खंडित

आपको बतादे इससे पहले इसी जगह में 2002-03 में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित किया गया था जिसे पिछले वर्ष 17 नवंबर 2021 रात्रि को तोड़ फोड़ कर दिया था जिसके बाद पाटेस्वर धाम के संत बालकदास महाराज के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के सहयोग से 18 फरवरी 2022 को हनुमान जी की प्रतिमा पुनः स्थापित किया गया था 21 अप्रैल तक प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित था इस बीच 22 अप्रैल की सुबह जब ग्रामीण सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो पाया कि हनुमान जी की प्रतिमा खंडित हो चुका है

 

जिसके बाद गांव में थोड़ा तनाव की स्थिति बनी रही जिसके बाद ग्रामीणो और मंदिर से जुड़े लोगो ने मामले की शिकायत दल्लीराजहरा थाने में किये लेकिन थाने में कार्यवाही नही होते देख ग्रामीणो ने पूरी जानकारी हिन्दू संगठन के सोशल मीडिया ग्रुपो में शेयर किया जिसके बाद इस कृत्य के विरोध में।हिन्दू संगठन भी संक्रिय हो गए और थाने में शिकायत पर मामला दर्ज करने की मांग किया गया जिसके बाद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

विश्व हिंदू परिषद ने एसपी को सौपा ज्ञापन

इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को गोटीटोला पीपरखार में हनुमान प्रतिमा को क्षति पहुँचाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज होने व पुलिस इसमे आगे की जांच पड़ताल करने और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही भी करने की बाते कही।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिलाध्यक्ष राज सोनी,जिला गौरक्षा प्रमुख अजय यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!