बालोद- डौंडी-दल्ली मुख्य मार्ग पर वार्ड 12 स्थित डेमसाइड खरपतवार से पट गया है। वहीं बीएसपी माइंस से बहकर आने वाले पानी में माइंस का कण भी मिला रहता है, जो इस डेमसाइड में आकर एकत्र होता है। यह डेमसाइड आसपास के गांवों के लिये जलस्रोत का एक मुख्य साधन है। लेकिन इसकी सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा। बीएसपी प्रबंधन भी इसकी सफाई में कोई रुचि नहीं ले रहा। बांध, नदियों, तालाबों, जल स्रोतों की स्थिति देख दल्लीराजहरा निवासी पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह ने कफन की जगह जलकुंभी, खरपतवार से अपने शरीर को ढंककर दुख व्यक्त किया।
कारगर साबित हो रहा पक्षी मित्र अभियान
41 डिग्री तपती गर्मी में जंहा मनुष्यों का हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में मासूम पक्षियों की क्या हालत होती होगी। इस गर्मी में एक अच्छी आदत लाएं। अपने घर आंगन, मुंडेर पर मिट्टी में दाना पानी रखें। गर्मियों में इन दिनों पक्षियों के लिए दाना-पानी की समस्या उत्पन्ना होती है, और कई पशु पक्षी दाना और पानी नहीं मिलने के कारण भूखे प्यासे रहने की वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। गर्मियों में इन मूक पक्षियों की मृत्यु ना हो और पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे इसके लिए पक्षियों का जीवित रहना जरूरी है। जिसके लिए पर्यावरण प्रेमी वीरेंद्र सिंह के द्वारा चलाया जा रहा पक्षी मित्र अभियान इन मूक पक्षियों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक लोग इस पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर तपती गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करें ताकि आपका एक छोटा सा प्रयास इन पक्षियों को तपती गर्मियों में उन्हें राहत मिलेगी। यकीन मानिए पक्षियों को दाना चुगते और पानी पीता देखकर आपको असीम सुख मिलेगा।
*प्रदेश व अपने आसपास के लेटेस्ट खबरो के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से*
👇👇👇👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/CUgKHAuX1ysKwDj32pnpol