
गंगा मैया मंदिर में हवन पूजन में श्रद्धालुओं की रही भीड़
वहीं जिले के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल गंगा मैया झलमला में भी पंडितों द्वारा मंत्रों उच्चारण कर हवन पूजन कर पूर्णाहुति दी गई ।हवन पूजन का कार्यक्रम दोपहर तक चला।कार्यक्रम में आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । इसके अलावा शहर के चंडी मंदिर, महामाया मंदिर, कपिलेश्वर मंदिर, मोखला मांझी मंदिर, गंजपारा दुर्गा मंदिर, सिंचाई कालोनी दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हवन कार्यक्रम हुआ। हवन कार्यक्रम के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी हवन विधि विधान से पूरा किया गया। शनिवार को हवन कार्यक्रम के बाद शाम को देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आस्था और विश्वास के प्रतीक नवरात्र में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां दुर्गा से मनोकामना पूरी होने की कामना की। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को ज्योति कलश, ज्वांरा विसर्जन किया जाएगा। रविवार को नवमी पर्व पर देवी मंदिरो व गंगा मैया मंदिर में जोत ज्वार का विसर्जन शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जाएगी। वही पुराना बस स्टेंड स्थित चंडी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।जिसमे बड़ी सख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए।
कन्याओं को कराया गया भोज
बालोद जिले में चैत्र नवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों में लगातार भीड़ देखी गई,वही अष्टमी पर भी भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में रही है.दूरदराज से लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे ग्रामीण अंचलों में माता के मंदिरों में जहां हवन किया गया.वहीं जिले का प्रसिद्ध गंगा मइया मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ रही वहीं दोपहर में हवन के बाद एक साथ 1350 कन्याओं को कन्या भोज करवाया गया. इस दौरान बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत जिला पंचायत सीईओ संजय कनौज्जे और बालोद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी सहित मन्दिर के ट्रस्टी कन्याओं को भोजन परसोते नजर आए.इस दौरान कन्याओं को भोजन के साथ एक एक स्टील की थाली भी वितरण किया गया । वही नौ कन्या भोज के लिए मंदिरों व घरों के आसपास छोटे बच्चों की पूछ परख बढ़ गई थी। सभी बच्चों को खीर, पूड़ी, हलवा के साथ भोजन कराया गया। पश्चात सबको श्रृंगार सामग्री(चूड़ी, माला, बिंदी, नेलपालिश, रूमाल) के साथ पैसे व श्रीफल भी दिए गए। जो लोग अष्टमी पर नौ कन्या भोज नहीं कर पाए वे नवमी पर नौ कन्या भोज कराएंगे। जिलेभर में देवी मंदिरों में ज्योत जवारा का रविवार को विसर्जन किया जाएगा।