नाली को ढंकने की बजाय खुला छोड़ दिया ठेकेदार
ग्राम खैरवाही के ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र से गुजरे सड़क पर नाली का निर्माण भी किया गया है। लेकिन जहां-जहां घरों का मुख्यद्वार है, वहां की नाली को ढंकने की बजाय खुला छोड़ दिया है। ग्रामीण स्वयं के खर्च से नालियों को ढंक नहीं पा रहे हैं। वहीं स्तरहीन नाली निर्माण के कारण जगह-जगह जर्जर स्थिति है। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान भी नहीं दें रहे हैं।
सड़क से उखड़ रही है गिट्टियां , स्तरहीन किया गया सड़क का निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में जहां-जहां पुलिया का निर्माण किया गया है। वहां सही तरीके से कांक्रीट नहीं है। गड्ढे हो गए हैं, जिससे सड़क से गिट्टियां भी उखड़ रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि एक बार अधिकारी इस मार्ग का निरीक्षण करें, फिर समझ आ जाएगा कि आखिर इस मार्ग की गुणवत्ता क्या है। सड़क की हालत देखने से ऐसा लग रहा है कि यह सड़क ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है।
निर्माण के मात्र दो साल में ही जर्जर होने लगी सड़क
इस मार्ग के निर्माण को मात्र दो ही साल बीते हुए हैं लेकिन इन दो साल में ही यह मार्ग जर्जर हो गया है और अब मरम्मत की जरूरत पडऩे लगी है। इस मार्ग को बनाने के बाद अधिकारियों ने भी ठेकेदार से जानकारी नहीं ली और न ही खुद सड़क की स्थिति देखने पहुंचे।
सड़क का निर्माण के दौरान गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने किया था विरोध
जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा था तब से ही इसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था पर ग्रामीणों के विरोध को हल्के में विभाग ने लिया और मौन रहे। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा लेकिन ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और अब सड़क की स्थिति जर्जर हो रही है।