बालोद जिले में संचालित निको माइनिंग कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपे ज्ञापन…कंपनी पर शासकीय भूमि पर कब्जा पर कार्यवाही तथा भूजल श्रोत के उपयोग पर रोक लगाने का किए मांग
बालोद। जिले के डौण्डी ब्लाक के ग्राम पंचायत गिधाली में निक्को माइनिंग कम्पनी विगत 12 वर्षों से स्थापित है और माइनिंग का कार्य संचालित कर रही है। यह कम्पनी गांव के शासकीय भूमि खसरा नं. 32, 34, 48, 45, 84 एवं 57 पर अवैधा कब्जा किए जाने एवं भूजल स्त्रोत (बोर खनन कर) से उद्योग…