राजनांदगांव- अप्रैल माह और पारा भी 40 पार हो चुका है वही खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा अब चढ़ने लगा है भाजपा कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस भी इस चुनावी महासंग्राम में दो दो हाथ अजमाने तैयार है..सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी के साथ अब दौरे भी प्रारंभ कर चुके है वही इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल के चुनाव प्रचार मे बालोद जिला के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने शक्ति केंद्र जालबांधा के छः मतदान केन्द्र जालबांधा ,शेर गढ़, पेटी ,भोथी ,पवन तरा ,करमतरा आदि गांवों मे भाजपा के पक्ष मे वातावरण बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया
इस दौरान शक्ति केंद्र के चार मतदान केंद्र मे प्रत्याशी का जन सम्पर्क कराया गया .मामले में भाजपा नेता राकेश यादव ने बताया कि उनके इस प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी चारो गावो मे जनता का भारी जन समर्थन मिला इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ बालोद के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, प्रदेश भाजपा मंत्री राकेश यादव , पार्षद कमलेश सोनी ,सुरेंद्र देशमुख ,संतोष कौशिक,बिरेंद्र साहु,विकास साहू,प्रीतम सिन्हा , फ्लेश देशलहरा ,यशवंत साहु, आदि ने वहा के कार्यकर्ताओ के मनोबल बढ़ाने का कार्य किया
भाजपा नेताओं ने कहा सभी बूथों मे भाजपा को भारी जन समर्थन मिल रहा है. तथा उपचुनाव के सियासी लड़ाई में अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है. भाजपा इस उपचुनाव को भारी मतों से जीतने का दावा करते दिख रही है
लेकिन दुसरीं तरफ सत्तादल कांग्रेस पार्टी के विधायक मंत्री से लेकर संगठन के आला नेता भी अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोंक चुके है बहरहाल देखना होगा जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है