प्रदेश रूचि


बालोद जिले के गुरूर ब्लाक के गांव मुजालगोंदी में दंतैल हाथी का आतंक.. तालाब के पास पानी पीने गए मवेशियों पर किया हमला…फिर क्या हुआ…देखिए पूरा वीडियो

 

बालोद- जिले में दंतैल हाथी का आतंक जारी है .दंतैल हाथी इस वक्त गुरुर ब्लाक के पोंड ग्राम पंचायत अंतर्गत मुजालगोंदी गांव के आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहा है इस दौरान दंतैल हाथी द्वारा मुजालगोंदी से लगे गढ़िया तालाब में पानी पीने गये मवेशियों पर हमला का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है वीडियो के अनुसार हाथी के हमले से मवेसी बुरी तरह घायल हो गया है

देखे वीडियो

मामले में मुजालगोंदी (पोंड) सरपंच नरसिंह साहू ने बताया कि इससे पहले भी 20-22 चंदा हाथियो का दल आकर गांव के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है वही अब दंतैल हाथी के गांव के पास आने से ग्रामीणों में भी दहसत का माहौल है आपको बतादे बीते समय हाथियो द्वारा फसलों को पहुंचाए नुकसान के बाद बालोद जिले के भाजपा नेता राकेश यादव ने उस गांव का दौरा किया था और प्रशासन से किसानों के फसल नुकसान का मुवावजा जल्द से जल्द देने की मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों को हाथियो के आसपास जाने से बचना चाहिए वही सरपंच भी लगातार हाथियो कब आसपास ग्रामीणो को नही जाने की हिदायत देते नजर आये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!