प्रदेश रूचि

ईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन


*शहनाई की गूंज से पहले दूल्हे के घर में पसरा मातम ………शॉटसर्किट से जलकर खाक हुआ घर और शादी का सामान..!*

 

 

धमतरी……धमतरी के ग्राम सांकरा में एक गरीब परिवार के शादी का सपना , अरमान उस वक्त बिखर गया जब… उसके घर में शॉटसर्किट के वजह से भीषण आग लग गयी… और उसी आग की लपटों में घर और शादी के खरीदकर रखे सामान जलकर खाक हो गया…

. जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा निवासी भागवत राम पुजारी के घर बीते रात आग लग गई,घर के लोग सभी घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी आग की धधकते धुंआ की दिखाई दिया.. .. अंदर जाकर देखा घरवालों के सामने ही घर और शादी का सामान, कार्ड और बैंक पासबुक धूं धूं कर जल रहा था…..घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरा समान जलकर खाक हो गया था… हालांकि पड़ोसियों के सहयोग से आग को बुझाने कोशिश की गई लेकिन शादी का सामान जलकर राख हो चुका था….

दरअसल ग्राम साकरा के भागवतराम पुजारी के एकलौते बेटे पारस की शादी 19 तारीख को होने है जिसके लिए घर के लोग शादी की तैयारी जुटे थे …शादी के जोड़े सहित शादी में लगने वाले हर एक समान को खरीद कर रख लिया था ,लेकिन आग लगने से शादी का सामान जलकर राख हो गया जिसमें,आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है,

ऐसे में भागवत पुजारी के घर शादी की खुशियां के बीच दुख का अंधेरा छा गया…इस मामले में सांकरा पटवारी ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर देखा तो सभी सामान जलकर राख हो कर पड़ा हुआ था जिसमें लगभग ढाई लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!