प्रदेश रूचि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तर


मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवॉर्ड से गुडरदेही के शिक्षकों को शाल श्रीफल और सम्मान राशि देकर किया गया सम्मानित

बालोद-मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण अवॉर्ड से गुडरदेही के शिक्षकों को शाल श्रीफल और सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।-मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अवॉर्ड के अन्तर्गत ज्ञानदीप एवं शिक्षा दूत पुरस्कार प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार कोरोना नियमो का पालन करते हुए ब्लॉक स्तर पर अर्जुंदा के विधायक कार्यालय में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने शिक्षकों का सम्मान किया गया। पुरस्कार स्वरूप जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र, नारियल व साल के साथ शील्ड व सम्मान राशि का चेक सम्मानित शिक्षकों को भेंट किया गया।इस दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमएस चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।

ज्ञानदीप पुरस्कार

श्रीमती पुष्पा चौधरी माध्यमिक शाला मटिया को अंगना में शिक्षा व कोरोना काल में नियमित अध्यापन जारी रखने के लिए। श्रीमती तोमिन गौतम माध्यमिक शाला सिब्दी को शाला में स्मार्ट क्लास हेतु जनसमुदाय के सहयोग से स्मार्ट एल ई डी टीवी की व्यवस्था के लिए।

शिक्षा दूत पुरस्कार

कल्याण सिंह ठाकुर प्रधान पाठक प्रा शाला जेवरतला को कोरोना काल में प्राथमिक स्तर पर सबसे अधिक मोहल्ला क्लास का संचालन करने के लिए। युगल देवांगन शास प्रा शाला बघमरा को विभिन्न नवाचार जैसे कठपुतली के माध्यम से मनोरंजक शिक्षा , विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में जिले से प्रतिनिधित्व , शाला प्रभारी के रूप में बच्चो की दर्ज संख्या अधिकतम रखने में सफलता, राज्य स्तरीय कार्यों में सहभागिता , कोरोना काल में नियमित अध्यापन कर बच्चो में शिक्षा का अलख जगाए रखने के लिए।श्रीमती योगेश्वरी देवांगन प्रा शाला देवरी द को महिला उन्मुखीकरण व गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मिथलेश शर्मा ,संकुल समन्वयक सूरज प्रकाश सिंह पवांर,दुर्गेश कुमार ठाकुर,कमलनारायण टंडण,अमृत सोनी,रमेश कुमार सोनकर,प्रवीण कुमार लोन्हारे,शिक्षक अरविन्द कुमार सोनी,धनीराम गहरवार,हेमलाल साहू ,लक्ष्मण कुमार साहू ,परदेशी राम ठाकुर ,थलेश्वर विश्वकर्मा सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!