बालोद-जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों के कृषि भूमि को भूमाफियाओं द्वारा शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए अवैध प्लांटिंग धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालोद और पाररास हल्का नंबर में अवैध प्लांटिंग पर रोक लगाते हुए नगर पालिका बालोद के सीएमओ ने 17 भूमि स्वामी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीन दिवस के भीतर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग ( मुरुम रोड व चिन्हांकन हेतु सीमेंट खंभा ) को हटाकर नगर पालिका कार्यलय को लिखित में अवगत कराने नोटिस जारी किया गया।जिसके बाद से भूमाफियाओं में हड़कप मच गया है।और जवाब देने के लिए अपने अपने आकाओं को सम्पर्क साध रहे है। बालोद जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में भूमाफियाओं द्वारा खेत खलिहानों पर अवैध प्लांटिंग करने को लेकर प्रदेश रुचि वेबपोर्टल में लगातार खबरे प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है। जिसके बाद बालोद नगर पालिका के सीएमओ ने बालोद शहर के हल्का नंबर के अंतर्गत 14 और पाररास पटवारी हल्का नंबर के अंतर्गत 4 भूमिस्वामी को नोटिस जारी किया गया है। लेकिन दुसरीं तरफ ग्रामीण इलाकों में अवैध प्लॉटिंग पर अंकुश लगाने अब तक राजस्व विभाग अपने नींद से जागते नजर नही नही आये
अवैध प्लाटिंग के संबंध मे पालिका ने 17 भूस्वामियों को थमाया नोटिस
नगर पालिका द्वारा 17 भूस्वामियों को जारी किए गए नोटिस में बताया गया कि आपके द्वारा नगर पालिका सीमाक्षेत्र अंतर्गत भूमि जिस पर अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा है जिसके लिए मुरूम रोड एवं चिन्हांकन हेतु सीमेन्ट खबा लगाया गया है अवैधानिक एवं आपत्तिजनक एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 339 के विपरीत है। पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर आपके द्वारा किये जा रहे अवैध प्लाटिंग (मुरूम रोड एवं चिन्हांकन हेतु सीमेन्ट खबा) हटाकर इस कार्यालय को लिखित में अवगत करावें ।नही तो नियमानुसार कार्यवाही करने की चेतावनी जारी किया है।
पालिका द्वारा जारी किए नोटिस में भूस्वामी के नाम
नगर पालिका के सीएमओ द्वारा बालोद पटवारी हल्का नंबर 6 के अंतर्गत 14 भूस्वामी को नोटिस थमाया है।जिसमे प्रमुख रूप से बालोद के खसरा नंबर 731/2,732 धनेश्वरी, खसरा नंबर 533/1 बद्रीनाथ ,खसरा नंबर 533/3, 543/1 कृष्ण कुमार, खसरा नंबर 533/7,533/8,543/3 कृष्ण कुमार,खसरा नंबर 574 /4 दुर्गहीन ,खसरा नंबर 575/7 मुकुंद , खसरा नंबर 65/1 ,67,चेतनलाल, खसरा नंबर 631 रकबा 0.68 सुनीता जैन ताराचंद जैन,खसरा नंबर 634/2 , 634/3 ,में गोपाल राईस मिल बालोद नरेंद्र कुमार,खसरा नंबर 731/ 27, 732 ,रकबा 0.326 ,0.0890 धनेश्वरी,खसरा नंबर 917 /1 ,रकबा 1.473 चन्द्रहास, बालोद खसरा नंबर 731/28 कुलेश्वरी एवं पाररास पटवारी हल्का नंबर 30 के अंतर्गत 4 भूस्वामी जिसमे खसरा नंबर 138/15 ,रकबा 0.337 प्रेमलाल,पाररास खसरा नंबर 639/1,639/2 ,639/3,रकबा 0.142,0.91,0.91 मुकेश ओटवाणी और खसरा नंबर 655/3 रकबा 0.156 भूस्वामी दुष्यंत को नोटिस जारी किया है।
प्लांटिंग के लिए नही ली जा रही अनुमति
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की खरीदी बिक्री हो रही है। नियमानुसार एसडीएम, टाउन व कंट्री प्लानिंग कार्यालय और नगर पालिका में आवेदन देकर अनुमति लेनी होती है। लेकिन प्लाटिंग के लिए कहीं से भी कोई अनुमति नहीं ली जा रही है। अब कार्रवाई करने की बातें अधिकारी कर रहे है।
पढ़े ये खबरें