प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*शैक्षणिक कार्य से अपने गांव जा रही नाबालिग बालिका को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को कुरूद पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार,*

 

धमतरी……. जिले के कुरूद थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग प्रार्थिया दिनांक 17.01.2022 के शाम को अपने निजी कार्य से कुरूद आई हुई थी, जो वापस अपने स्कुटी से गांव लौट रही थी तभी ग्राम अटंग और अछोटी के बीच में दो मोटर सायकिल में पॉच व्यक्तियों द्वारा पिड़िता का पीछा कर कमेंट पास करते हुए उनको रोककर बुरी नियत से हाथ,बाह पकड़कर अश्लील गाली गलौच किया जिस पर नाबालिग प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरूद में धारा 341,354,294,34 भा.द.वि.08 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका संबंधी गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्ग दर्शन में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी एवं थाना प्रभारी कुरूद उमेंद्र टंडन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के गांव में दबिश देकर मुख्य आरोपी सौरभ श्रीवास को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर मुख्य आरोपी द्वारा अन्य चार आरोपियों के साथ घटना को अंजाम देना बताये जाने अन्य चार आरोपियों को भी एसडीओपी कुरूद एवं थाना प्रभारी की टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पिड़िता से आरोपियों की पहचान की कराई गई, पिड़िता द्वारा आरोपियों को पहचान कर ली गई ।आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम- *01 सौरभ श्रीवास पिता प्रकाश चंद श्रीवास 28 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद* *02 आनंद साहू पिता कुशल राम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन अछोटी थाना कुरूद*
*03रुपेश निर्मलकर पिता ताराचंद निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन-अछोटी,थाना-कुरूद*
*04आदेश्वर कुमार साहू पिता सुकुल राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन-अछोटी, थाना कुरूद* *05रूपेंद्र साहू पिता सुरेश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन भाटापारा थाना कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी*
को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!